जमुआ, गिरिडीह: जिले के घोरथंभा ओपी क्षेत्र के पंचायत अरखांगो की मुखिया उर्मिला देवी के पच्चीस वर्षीय बड़े बेटे हिमांशु यादव की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक के पिता कपिंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर में घर के बगल स्थित तालाब में नहाने गया था. बताया कि तालाब काफी गहरा है. नहाने के दौरान फिसल कर गहरे पानी मे चला गया. उस समय तालाब में कपड़े धो रही ग्रामीण महिलाओं ने शोर करते हुए बचाने का असफल प्रयास किया परंतु तब तक युवक बीच तालाब के गहरे पानी के अंदर जा चुका था.
ये भी पढ़ें- निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़
ग्रामीण युवकों ने पानी के अंदर टटोल कर निकाला और घोरथंभा हेल्थ क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक हिमांशु हैदराबाद में रोजगार करता था और लॉकडाउन में घर आया हुवा था. इसी दौरान 104 दिन पहले 26 जून को विवाह हुआ था. मौत की सूचना पाकर घोरथंबा बाजार सहित अरखांगो पंचायत के सैकड़ों लोगों ने मुखिया के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं परिजनों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था जिससे सबकी आंखें नम दिखीं.