गिरिडीह: शहर के नगीना सिंह रोड स्थित खटाल के मालिक और स्थानीय लोगों ने एक युवक को गाय चोरी करते हुए पकड़ा. पकड़े गए युवक को स्थानीयों ने नगर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक का नाम शेरू बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
इस संबंध में खटाल मालिक राहुलकान्त यादव और अमर यादव ने बताया कि उसके खटाल से दो गाय की चोरी पहले भी हो चुकी थी. ऐसे में रात के समय वह काफी सजग रह रहा था. शुक्रवार की रात को वे लोग सजग थे. इसी बीच शनिवार की अहले सुबह लगभग चार बजे युवक के साथ और दो लोग उसके खटाल में घुस गया. ऐसे में उसे दबोच लिया. उन्होंने बताया कि इस युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने यह भी स्वीकार किया कि पहले उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर उसके दो गाय की चोरी की है. अमर ने कहा पकड़े गए युवक ने अपने दो साथियों की भी जानकारी दी है जो उसके साथ चोरी करने पहुंचा था. बताया कि मौके से एक बाइक भी मिली है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
इधर पकड़े गए युवक को नगर पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. युवक को थाना ले जाया गया है. जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि आरोपी ने कई बात पुलिस को बतायी है.
ये भी पढ़े-सैन्य वार्ता से पहले अधिकारियों ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा
बढ़ी मवेशी चोरी की घटनाएं
हाल के दिनों में शहरी इलाके से गाय की चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक डेढ़ माह में नगीना सिंह रोड स्थित राहुलकांत यादव के खटाल से भी दो गाय की चोरी हो गयी थी. बताया जाता है कि पकड़े गए युवक से नगर पुलिस को मवेशी चोरी के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है.