गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील रविदास है और वह सरिया अंतर्गत सर्वोदय आश्रम का रहने वाला था. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह चौक के नजदीक 11 हजार वोल्टेज प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में वह आ गया.
इसे भी पढ़ें-लातेहारः 48 घंटे बाद भी नहीं टूटा टाना भगतों का धरना, कोयले की ढुलाई ठप
जानकारी के अनुसार वहां घर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें में वह दैनिक मजदूरी के रूप में काम कर रहा था. काम के दौरान ही जमीन की ओर झूल रहे हाई टेंशन प्रवाहित बिजली तार के सम्पर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय जिप सदस्य अनूप पांडेय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. प्रशासनिक पहल के बाद रोड से जाम हटाया गया. जिप सदस्य सह आजसू नेता अनूप पांडेय ने इलाके में जर्जर हो चुके बिजली तार बदले जाने की मांग की है. साथ हीं मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की मांग बिजली विभाग से की है. उन्होंने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही का कारण बताया है.