गिरिडीह: जिले में एक युवक की हत्या गला रेतकर कर दी गयी है. मृतक का शव मुफस्सिल थाना इलाके के करमाटांड जंगल में मिला है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को सूचना मिली कि करमाटांड जंगल में किसी का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त किया. पुलिस ने देखा कि गर्दन रेता हुआ है और गर्दन को गमछे से लपेट दिया गया है.
ये भी पढे़ं: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का आदेश, साई सैग वॉलीबॉल सेंटर की जगह खुलेगा हॉकी एक्सीलेंस सेंटर
शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी ने कहा कि शव की पहचान की जा रही है. वहीं घटना के बारे में भी आवश्यक जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या शायद दो दिन पहले की गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.