बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के अच्छुइयाटांड़ गांव के नजदीक खेडुवा नदी की तेज धार में एक महिला और एक बच्ची शनिवार को बह गई. इस हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि बच्ची का पता अब तक नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों ने महिला के शव को निकाल लिया है, जबकि बच्ची की खोजबीन जारी है.
बच्ची की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि अच्छुइयाटांड़ की महिलाएं फुटका उठाने खेडुवा नदी को पार कर जंगल की ओर जा रही थी. इसी बीच मुनिता और बेटी नन्हकी कुमारी नदी की तेज धार में बह गई. उन्हें बहता देख पड़ोसी बुधनी देवी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़ी. जिसमें मुनिता को तो बचा लिया, मगर उसकी बेटी नन्हकी और खुद बुधनी बह गई. जिसके बाद हो हल्ला हुआ तो ग्रामीण जुटे फिर खोजबीन कर बुधनी को बाहर निकाला गया. तब तक बुधनी की मौत हो चुकी थी. जबकि बच्ची का अब तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें- खाते से गायब किए 43 लाख, महिला ने पति और बैंककर्मियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप
पूरे गांव में मातम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, जिप सदस्य रजनी कौर घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विधायक विनोद कुमार सिंह ने सरिया पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि प्राकृतिक आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है.