गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह में एक महिला की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई. महिला का शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया है. महिला के पति ने इसे आत्महत्या बताते हुए लोन रिकवरी एजेंट (loan recovery agent) पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी संजय राणा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. इस मामले में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से देख रही है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम भंडारीडीह में मो. शमीम की 32 वार्षिय पत्नी रूबी खातून का शव उसके घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला. उसके पति का कहना है कि महिला ने किसी ग्रुप से लोन लिया था. सुबह से ही लोन की किश्त वसूलने वाले एजेंट उसे काफी परेशान कर रहे थे. इसी कारण से उसने आत्महत्या कर ली. इधर, मृतिका के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि रूबी ने दोपहर में खाना नहीं बनाया था और वह उसी से रोटी मांग कर ले गयी थी. पड़ोसी ने बताया कि रूबी काफी हंसमुख स्वभाव की थी, लेकिन उस वक्त वह थोड़ी परेशान दिख रही थी. महिला की संदेहास्पद मौत से आसपास के लोग अचंभित हैं.
ये भी पढ़ें: बेटा नहीं होने पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक, शिकायत की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गए. फिलहाल पुलिस टीम तहकीकात कर रही है.