गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. मृतिका अपने घर में अकेले रहती थी जिसका फायदा उठाकर अपराधकर्मियों ने घटना को अंजाम दिया है. महिला का शव उसके घर के कमरे से ही बरामद किया गया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Murder in Giridih: 9 साल के बालक की हत्या से लोगों में आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग
पति की मौत के बाद अकेली थी विधवा: बताया जाता है कि 45 वर्षीय महिला पति की मौत के बाद लंबे समय से अपने मायके में ही रह रही थी. वह सरकार की और से मिले आवास में रहकर जीवन व्यतीत कर रही थी. महिला के दो पुत्र हैं जो बाहर रहकर मजदूरी करते थे. महिला अपने घर पर अकेले रहती थी. अकेले का फायदा उठाकर पुरानी रंजिश में अपराध को अंजाम दिया गया है. घटना के बारे में लोगों को पता तब चला जब देर तक महिला अपने घर से बाहर नहीं निकली और उसके घर का दरवाजा बंद पाया गया. पड़ोस में रहने वाले भाई जब महिला को देखने गए तो उसका शव खाट पर पड़ा देखा. आशंका जताई जा रही है अपराधकर्मी रात के समय घर में घुसे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
जमीन विवाद में महिला की हत्या: बताया गया कि कुछ माह पूर्व 2021 के नवंबर माह में जमीन विवाद के कारण मृतिका के भाई की हत्या पीट पीट कर कर दी गई थी. मृतिका के दूसरे भाई ने बताया कि जिन लोगों से विवाद चल रहा था उन्हीं लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. दो माह के भीतर हुई दूसरी घटना से परिवार के सदस्य सहमे हुए हैं. परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एएसआई सुनील सिंह पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम मामले की पड़ताल में जुटी है और परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.