बगोदर,गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के बहुप्रतीक्षित बगोदरडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना पांच साल बाद भी अस्तित्व में नहीं आया है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लगभग 14 करोड़ की लागत से दो पानी टंकी का निर्माण होना था. लेकिन पांच साल सिर्फ एक टंकी ही बनकर तैयार है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: सोलर सिस्टम वाली पानी की टंकी हो रही बेकार साबित, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ
बगोदरडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो ने 2016 में किया था. इस योजना के तहत दो पानी टंकी का निर्माण किया जाना है. मगर अबतक महज एक पानी टंकी का ही निर्माण हो पाया है. इसको लेकर इलाके के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
बताया जाता है कि इस योजना से बगोदरडीह, जरमुन्ने, माहुरी, विवेकनगर, नावाडीह जैसे गांवों में पेयजलापूर्ति की जाएगी. जलापूर्ति के लिए बगोदरडीह में बड़ी संख्या में लोग इसका उपभोक्ता भी बन चुके हैं. लेकिन अब ये आधा-अधूरा निर्माण लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. शासन-प्रशासन की ऐसी लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है.