ETV Bharat / city

कुत्तों ने नीलगाय पर बोला हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान - गिरिडीह में नील गाय के बच्चे को आवारा कुतों से बचाया

गिरिडीह में एकनील गाय के बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीणों ने कुत्तों को खदेड़कर नीलगाय के बच्चे को बचा लिया है.

villagers saved nilgai child from stray dogs in giridih
नील गाय का बच्चा
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:29 PM IST

गिरिडीह: अपने माता पिता से भटककर जंगल से गांव की तरफ ओर पहुंचे नीलगाय के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते नीलगाय के बच्चे को घेर चुके थे. लेकिन तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी और कुत्तों को खदेड़कर बच्चे को बचाया गया. यह पूरा मामला सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत अंतर्गत बल्हो गांव का है.

ये भी पढ़ें- बालूमाथ थाने की हाजत से उग्रवादी फरार, रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नील गाय का एक बच्चा भटक कर गांव की तरफ आ पहुंचा. इस बीच कुत्तों ने उसे अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. इस बीच ग्रामीण सकलदेव सिंह, धनेश्वर सिंह, सुधीर मंडल, रामेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह समेत कई लोग पहुंचे और नील गाय के बच्चे को बचाया. इसकी जानकारी वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग के कर्मी पहुंचे और नील गाय के बच्चे को साथ ले गए.

गिरिडीह: अपने माता पिता से भटककर जंगल से गांव की तरफ ओर पहुंचे नीलगाय के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते नीलगाय के बच्चे को घेर चुके थे. लेकिन तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी और कुत्तों को खदेड़कर बच्चे को बचाया गया. यह पूरा मामला सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत अंतर्गत बल्हो गांव का है.

ये भी पढ़ें- बालूमाथ थाने की हाजत से उग्रवादी फरार, रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नील गाय का एक बच्चा भटक कर गांव की तरफ आ पहुंचा. इस बीच कुत्तों ने उसे अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. इस बीच ग्रामीण सकलदेव सिंह, धनेश्वर सिंह, सुधीर मंडल, रामेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह समेत कई लोग पहुंचे और नील गाय के बच्चे को बचाया. इसकी जानकारी वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग के कर्मी पहुंचे और नील गाय के बच्चे को साथ ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.