ETV Bharat / city

गिरिडीहः भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह के हरिचक में सरकारी जमीन हड़पने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर भाकपा माले के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाने की मांग रखी. इस दौरान भू-माफिया को चेतावनी भी दी गई.

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 4:16 PM IST

Villagers protest against land mafia in giridih
भू-माफियाओं के खिलाफ ग्रामीण

गिरिडीहः पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक में एक सरकारी जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने के विरोध में आंदोलन चल रहा है. सोमवार को ग्रामीणों ने भाकपा माले की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया. भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, निर्मल महतो आदि की अगुवाई में जुलूस निकालकर सभा की गई. सभा में वक्ताओं ने जहां एक तरफ भू-माफिया को चेतावनी दी, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को भी आगाह करते हुए वहां तत्काल सरकारी जमीन का बोर्ड लगाने की मांग की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खूंटीः सरकारी और वन भूमि की धड़ल्ले से हो रही प्लॉटिंग, प्रशासन बेखबर

सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास जारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर 1965 में सरकारी तालाब का निर्माण भी हुआ था. तालाब निर्माण से संबंधित मास्टर रोल भी ग्रामीणों के पास मौजूद है. गांव में कई मजदूर भी अभी जीवित हैं जिन्होंने तालाब निर्माण में काम किया था लेकिन अब कुछ भू-माफिया तत्व जाली कागजात बनाकर उक्त जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.

सरकारी जमीन को बचाने के लिए आंदोलन

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल जायज है और उनकी पार्टी इस सरकारी जमीन को बचाने के लिए हर स्तर से ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने के लिए भी तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल इस जमीन के सरकारी होने का बोर्ड यहां लगाए, ताकि इसकी अवैध खरीद-बिक्री नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, 55 अतिक्रमणकारियों की हुई गिरफ्तारी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश वर्मा, बुधन महतो विद्यार्थी, महेंद्र वर्मा, रमेश वर्मा, पप्पू वर्मा सहित बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए.

गिरिडीहः पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक में एक सरकारी जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने के विरोध में आंदोलन चल रहा है. सोमवार को ग्रामीणों ने भाकपा माले की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया. भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, निर्मल महतो आदि की अगुवाई में जुलूस निकालकर सभा की गई. सभा में वक्ताओं ने जहां एक तरफ भू-माफिया को चेतावनी दी, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को भी आगाह करते हुए वहां तत्काल सरकारी जमीन का बोर्ड लगाने की मांग की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खूंटीः सरकारी और वन भूमि की धड़ल्ले से हो रही प्लॉटिंग, प्रशासन बेखबर

सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास जारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर 1965 में सरकारी तालाब का निर्माण भी हुआ था. तालाब निर्माण से संबंधित मास्टर रोल भी ग्रामीणों के पास मौजूद है. गांव में कई मजदूर भी अभी जीवित हैं जिन्होंने तालाब निर्माण में काम किया था लेकिन अब कुछ भू-माफिया तत्व जाली कागजात बनाकर उक्त जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.

सरकारी जमीन को बचाने के लिए आंदोलन

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल जायज है और उनकी पार्टी इस सरकारी जमीन को बचाने के लिए हर स्तर से ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने के लिए भी तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल इस जमीन के सरकारी होने का बोर्ड यहां लगाए, ताकि इसकी अवैध खरीद-बिक्री नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, 55 अतिक्रमणकारियों की हुई गिरफ्तारी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश वर्मा, बुधन महतो विद्यार्थी, महेंद्र वर्मा, रमेश वर्मा, पप्पू वर्मा सहित बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.