गिरिडीहः बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सक के गायब होने के कारण रविवार को स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. हालांकि, सूचना मिलने के बाद चिकित्सक अस्पताल पहुंचे और घायल व्यक्ति का इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि बेंगाबाद के रातडीह के पास बाइक सवार व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल व्यक्ति को लेकर स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात डॉ महेश गुप्ता गायब थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में अलग-अलग घटना में दो बच्चे समेत तीन की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉक्टर अपने आवास पर चले गये थे. घटना की सूचना डॉक्टर को मिली तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और चिकित्सक से बहस होने लगी. बेंगाबाद थाना में तैनात एसआई विकेश मेहरा ने लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया.
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी के रहने वाले युवक लक्ष्मण सिंह अपने ससुराल बेंगाबाद के दुर्गापुर जा रहे थे. बेंगाबाद बाजार के समीप बाइक से गिर गये. इससे उन्हें गंभीर चोट लगी. डॉ महेश ने बताया कि रविवार को इमरजेंसी ड्यूटी रहती है. थोड़ी देर पहले ही फ्रेश होने 15 मिनट के लिए आवास पर गये थे. सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति का इलाज किया गया.