ETV Bharat / city

ठेले वाले का मोदी प्रेम, बीजेपी की जीत के बाद गर्मी में दिलाया ठंडक का एहसास - Munna Gupta

लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है. अकेले 303 सीटों के साथ बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. हमारे देश में चाहे क्रिकेट हो या चुनाव यहां के युवा उससे भावनात्मक रुप से जुड़ जाते हैं. किसी का दिवानापन किसी क्रिकेटर के प्रति होता है तो कोई किसी राजनेता का जबरा फैन हो जाता है. आज के तारीख में पीएम मोदी का दिवाना भला कौन नहीं है.

ठेले वाले का मोदी प्रेम, बीजेपी की जीत के बाद गर्मी में दिलाया ठंडक का एहसास
author img

By

Published : May 24, 2019, 7:44 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: आज लगभग देश का हर युवा पीएम नरेन्द्र मोदी के तेवर, उनके काम करने के तरीकों और देश के प्रति उनके प्रेम का कायल है. उन्हीं में से एक हैं बगोदर के मुन्ना गुप्ता, जो अपनी जिविका गर्मी के दिनों में बगोदर बाजार में ठेले पर सत्तू का शरबत बेचकर चलाते हैं.

ठेले वाले का आनोखा मोदी प्रेम

23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मोदी प्रेमी मुन्ना गुप्ता इस कदर खुश हुए कि उन्होंने अगले दिन शुक्रवार को सत्तू का शरबत सबके लिए फ्री कर दिया, जिसके बाद इस भीषण गर्मी में निःशुल्क सत्तू का शरबत पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और काफी संख्या में लोगों ने इसका आनंद लिया.

गिरिडीह/बगोदर: आज लगभग देश का हर युवा पीएम नरेन्द्र मोदी के तेवर, उनके काम करने के तरीकों और देश के प्रति उनके प्रेम का कायल है. उन्हीं में से एक हैं बगोदर के मुन्ना गुप्ता, जो अपनी जिविका गर्मी के दिनों में बगोदर बाजार में ठेले पर सत्तू का शरबत बेचकर चलाते हैं.

ठेले वाले का आनोखा मोदी प्रेम

23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मोदी प्रेमी मुन्ना गुप्ता इस कदर खुश हुए कि उन्होंने अगले दिन शुक्रवार को सत्तू का शरबत सबके लिए फ्री कर दिया, जिसके बाद इस भीषण गर्मी में निःशुल्क सत्तू का शरबत पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और काफी संख्या में लोगों ने इसका आनंद लिया.

Intro:मोदी के दिवाने ने निःशुल्क में पिलाया सतु का शर्बत

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः पीएम नरेन्द्र मोदी की दिवानगी में बगोदर के एक शख्स ने शुक्रवार को निःशुल्क रूप में सैकड़ों लोगों को सतु का शर्बत पिलाने का काम किया है. भाजपा को मिली शानदार जीत और नरेंद्र मोदी के दूबारा प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना की खुशी में सतु का शर्बत पिलाया गया. बता दें कि लोगों को निःशुल्क में सतु का शर्बत पिलाने वाला शख्स मुन्ना गुप्ता बगोदर बाजार में ठेला लगाकर सतु का शर्बत बेचने का काम करता है. मगर भाजपा को मिली शानदार जीत और नरेन्द्र मोदी का दूबारा प्रधानमंत्री बनने की संभावना में उसने शुक्रवार को ठेला में पोस्टर लगाकर लोगों को निःशुल्क में शर्बत पिलाया. इस भीषण गर्मी में निःशुल्क में सतु शर्बत पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.


Conclusion:मुन्ना गुप्ता का बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.