ETV Bharat / city

गिरिडीह में दो युवकों की मौत, एक ने फांसी लगाकर दी जान - Youth committed suicide in Giridih

धनबाद के एक युवक की गिरिडीह के जमुआ में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. युवक जेकेसी नामक कंपनी में ऑपरेटर का काम करता था. वहीं, दूसरे मामले में नगर थाना इलाके के धरियाडीह के रहने वाले एक युवक की भी बुधवार को मौत हो गई.

Two youths died in Giridih
गिरिडीह में दो युवकों की मौत
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:39 PM IST

गिरिडीह: सड़क निर्माण कार्य कर रही जेकेसी कंपनी के ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. ऑपरेटर का शव कंपनी के जमुआ स्थित प्लांट के समीप मिला है. इस मामले पर जहां कंपनी के पदाधिकारी आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं, परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं. मृतक धनबाद जिले के तोपचांची थाना के चिरुडीह का निवासी राजेश कुमार महतो है.

इस मामले को लेकर मृतक के चाचा जानकी महतो ने जमुआ थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि उनका भतीजा राजेश कुमार महतो पिछले कई वर्ष से जेकेसी कंपनी के जमुआ स्थित प्लांट में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. पिछले दिनों लॉकडाउन लग जाने के बाद वह अपने घर आ गया था. इस बीच 25 अप्रैल को कंपनी ने फोन कर उसके भतीजा को बुला लिया. इसके बाद से राजेश जमुआ प्लांट में ही काम कर रहा था. इसी दौरान बुधवार को कंपनी द्वारा मौत की खबर दी गई है.

आवेदक का कहना है कि उसे संदेह है कि उसके भतीजे की हत्या की गई है. वहीं, जेकेसी कंपनी के अधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि मृतक राजेश कुमार महतो मंगलवार की शाम अपने फोन पर बात करते हुए प्लांट से महज सौ मीटर दूर के आसपास गया हुआ था. देर शाम को खाना खाने के लिए उसे खोजा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान रात 10 बजे के आसपास पता चला कि प्लांट के बाहर एक महुआ के पेड़ पर राजेश कुमार महतो ने फांसी लगा ली.

जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कांड अंकित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, नगर थाना इलाके के धरियाडीह के रहने वाले एक युवक की भी बुधवार को मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई और शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया. मौत के पीछे दुर्घटना को कारण बताया जा रहा है, लेकिन परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं.

गिरिडीह: सड़क निर्माण कार्य कर रही जेकेसी कंपनी के ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. ऑपरेटर का शव कंपनी के जमुआ स्थित प्लांट के समीप मिला है. इस मामले पर जहां कंपनी के पदाधिकारी आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं, परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं. मृतक धनबाद जिले के तोपचांची थाना के चिरुडीह का निवासी राजेश कुमार महतो है.

इस मामले को लेकर मृतक के चाचा जानकी महतो ने जमुआ थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि उनका भतीजा राजेश कुमार महतो पिछले कई वर्ष से जेकेसी कंपनी के जमुआ स्थित प्लांट में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. पिछले दिनों लॉकडाउन लग जाने के बाद वह अपने घर आ गया था. इस बीच 25 अप्रैल को कंपनी ने फोन कर उसके भतीजा को बुला लिया. इसके बाद से राजेश जमुआ प्लांट में ही काम कर रहा था. इसी दौरान बुधवार को कंपनी द्वारा मौत की खबर दी गई है.

आवेदक का कहना है कि उसे संदेह है कि उसके भतीजे की हत्या की गई है. वहीं, जेकेसी कंपनी के अधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि मृतक राजेश कुमार महतो मंगलवार की शाम अपने फोन पर बात करते हुए प्लांट से महज सौ मीटर दूर के आसपास गया हुआ था. देर शाम को खाना खाने के लिए उसे खोजा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान रात 10 बजे के आसपास पता चला कि प्लांट के बाहर एक महुआ के पेड़ पर राजेश कुमार महतो ने फांसी लगा ली.

जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कांड अंकित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, नगर थाना इलाके के धरियाडीह के रहने वाले एक युवक की भी बुधवार को मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई और शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया. मौत के पीछे दुर्घटना को कारण बताया जा रहा है, लेकिन परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.