गिरिडीहः जिले के हीरोडीह और मुफस्सिल थाना इलाके में दो महिला की मौत हो गयी. पहली घटना हीरोडीह की है. यहां पर सलैया गांव के समीप नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान दिलीप चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी दीप्ति देवी के रूप में की गई है. मृतका का ससुराल बिहार के जमुई में है जबकि उसका मायका हीरोडीह थाना के सलैया गांव में है.
पहली घटना
जानकारी के अनुसार मृतका का भाई मछली मारने नदी पहुंचा तो देखा कि नदी के किनारे उसकी बहन का शव तैर रहा है. सूचना मिलने के बाद हीरोडीह थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना को लेकर मृतका की मां शर्माती देवी ने अपने दामाद दिलीप चौधरी पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की मां का कहना है कि उसके दामाद और बेटी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. शनिवार को दिलीप अपनी पत्नी को मछली पकड़ने की बात कहकर नदी ले गया. इसके बाद दोनों में कोई वापस नहीं लौटे. जबकि रविवार को दीप्ति का शव नदी में तैरता हुआ मिला.
ये भी पढ़ें-ब्रिटेन के प्रोफेसर ने इडली को बताया 'बोरिंग', थरूर बोले- बददिमाग
दूसरी घटना
दूसरी ओर मुफस्सिल थाना इलाके के जोकटियाबाद में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. मृतका स्थानीय प्रकाश दास की पत्नी लीलावती देवी थी. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लीलावती जमीन पर गिरी अवस्था में मिली. हालांकि, उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना मृतका के मायके बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के सरौन में दी गयी. सूचना पर मृतका के भाई सुनील दास समेत अन्य पहुंचे. इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को सूचित किया गया. दोपहर में पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर मिश्र पहुंचे और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, मृतका के भाई ने पुलिस को कहा कि उसकी बहन लीलावती देवी को उसकी सास प्रताड़ित करती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.