गिरिडीह: आग में झुलसने पर दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतकों में सरिया पुलिस अंचल कार्यालय में नियुक्त सरकारी ड्राइवर विजय कुमार और सरिया इंस्पेक्टर के निजी ड्राइवर अर्जुन कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः गिरिडीह: पुलिस इंस्पेक्टर के सरकारी और निजी ड्राइवर झुलसे, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, दस दिन पहले 9 मई की रात में खाना बनाने के दौरान दोनों आग से झुलस गए थे. केरोसिन भरे डब्बा में आग पकड़ने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे. दोनों का इलाज बीजीएच बोकारो में चल रहा था.
इधर, दोनों की मौत होने की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह सरिया पुलिस इंस्पेक्टर से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतक के आश्रितों को हर संभव मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया.