ETV Bharat / city

आग में झुलसकर विवाहिता की मौत के बाद हंगामा, मायका और ससुराल पक्ष में हुई झड़प

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र में महिला की आग में झुलसकर मौत के बाद मायके और ससुरालवालों में झड़प हो गई. बता दें कि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Two sides clash after womans death in giridih, Clash between, Ruckus after death of woman in Giridih, News of Gandey Police Station Giridih, गिरिडीह में महिला की मौत के बाद दो पक्षों में झड़प, गिरिडीह में महिला की मौत के बाद हंगामा
महिला की मौत के बाद झड़प
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:28 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के भंदरकुंडा में एक विवाहिता की मौत आग से झुलसकर हो गई. मृतका 27 वर्षीय सजदा खातून तीन बच्चों की मां थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर, गांव में महिला का शव पहुंचने पर परिजन आक्रोशित हो गए और दामाद की पिटाई कर दी. इस बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

देखें पूरी खबर
पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्जजानकारी के अनुसार, भंदरकुंडा निवासी जमशेद अंसारी की शादी कुछ वर्ष पूर्व सजदा खातून के साथ हुई थी. मृतका की मां ने बताया कि उसके दामाद और ससुराल के अन्य लोग बेटी को प्रताड़ित करते थे. मृतका की मां ने अपने दामाद जमशेद अंसारी, ससुर शरीफ मियां और सास समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- बच्चे को लेकर पिता फरार, बेटे की वापसी के लिए मां खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा

इलाज के क्रम में हुई मौत
बताया गया कि बुधवार की शाम सजदा खातून आग से बुरी तरह झुलस गई थी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहा से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इस गांव ने झारखंड को दिए मंत्री और सांसद, फिर भी जान जोखिम में डाल सफर करते हैं लोग

मायका और ससुराल पक्ष में झड़प
मृतका का शव गांव पहुंचने के बाद उसके परिजन भी गांव पहुंचे. बेटी का शव देखने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और दामाद की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच झड़प हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही गांडेय थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को शांत कराया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

गांडेय, गिरिडीह: जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के भंदरकुंडा में एक विवाहिता की मौत आग से झुलसकर हो गई. मृतका 27 वर्षीय सजदा खातून तीन बच्चों की मां थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर, गांव में महिला का शव पहुंचने पर परिजन आक्रोशित हो गए और दामाद की पिटाई कर दी. इस बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

देखें पूरी खबर
पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्जजानकारी के अनुसार, भंदरकुंडा निवासी जमशेद अंसारी की शादी कुछ वर्ष पूर्व सजदा खातून के साथ हुई थी. मृतका की मां ने बताया कि उसके दामाद और ससुराल के अन्य लोग बेटी को प्रताड़ित करते थे. मृतका की मां ने अपने दामाद जमशेद अंसारी, ससुर शरीफ मियां और सास समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- बच्चे को लेकर पिता फरार, बेटे की वापसी के लिए मां खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा

इलाज के क्रम में हुई मौत
बताया गया कि बुधवार की शाम सजदा खातून आग से बुरी तरह झुलस गई थी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहा से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- इस गांव ने झारखंड को दिए मंत्री और सांसद, फिर भी जान जोखिम में डाल सफर करते हैं लोग

मायका और ससुराल पक्ष में झड़प
मृतका का शव गांव पहुंचने के बाद उसके परिजन भी गांव पहुंचे. बेटी का शव देखने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और दामाद की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच झड़प हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही गांडेय थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को शांत कराया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.