गिरिडीह: पर्वत वंदना के दौरान दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. घटना जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ सम्मेद शिखर की है. दोनों यात्री राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले थे. बताया जाता है कि उदयपुर निवासी 55 वर्षीय प्रकाशचंद जैन और 59 वर्षीय ओमप्रकाश चितौर सपरिवार मधुबन आए थे. गुरुवार की सुबह पारसनाथ पर्वत गए. यहीं पर पर्वत वंदना के दौरान ठंड लगी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. हालांकि कुछ लोग इसे हार्ट अटैक से मौत बता रहे हैं.
दोनों यात्रियों को पर्वत से नीचे मधुबन लाया गया
इधर, घटना के बाद दोनों यात्रियों को पर्वत से नीचे मधुबन लाया गया. यहां पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों के शव को परिजन ले गए. बता दें कि पारसनाथ में इन दिनों यात्रियों का लगातार आगमन हो रहा है. देश के विभिन्न इलाकों के अलावा विदेश से भी जैन तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. दूर-दूर से आने वाले जैन धर्म के लोग मधुबन में मंदिरों का दर्शन करने के बाद पर्वत पर चढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार
एक सप्ताह पूर्व भी यात्री की हुई थी मौत
बता दें कि इसी 21 दिसंबर को भी गुजरात की रहने वाली 61 वर्षीय देवी लाल शाह की मौत हो गई थी. देवीलाल पर्वत वंदना करने के बाद तलहटी उतरे थे और इसी बीच हार्ट अटैक आया और मौत हो गई. देवी को लेकर परिजन अस्पताल गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. एक सप्ताह में तीन तीर्थयात्री की मौत के बाद इस तीर्थस्थल पर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग की जा रही है.