बगोदर, गिरिडीह: मूसलाधार बारिश के दौरान आसमानी बिजली ने बगोदर इलाके में रविवार को कहर बरपाया है. आसमानी बिजली गिरने से बगोदर इलाके के अलग-अलग गांवों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस भी गए. झुलसे लोगों का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. मृतकों में एक किसान और एक किशोर शामिल है.
घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर विधायक विनोद कुमार सिंह, अटका पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि रामकृष्ण मेहता, मुंडरो के मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल आदि ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया और इस दुख की घड़ी में हिम्मत बंधाई. इसके साथ हीं नर्सिंग होम पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात किया और वस्तु स्थिति का जायजा लिया.
अटका में किसान की और मुंडरो में किशोर की मौत
बगोदर के अटका पूर्वी पंचायत के गांधीटांड में परिजनों के साथ खेत में काम करने के दौरान वज्रपात होने से 50 वर्षीय तिलक साव की मौत हो गई. जबकि मुंडरो गांव के बखरीडीह के 16 वर्षीय कुंजलाल कुमार की मौत वज्रपात से हो गई. इस घटना में बखरीडीह के ही प्रमोद कुमार 19 एवं प्रकाश कुमार 15 घायल हो गया. बताया जाता है कि तीनों लड़के तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे. इसी बीच अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान पेड़ के पास वज्रपात होने से एक की मौत हो गई जबकि दो झुलस गए.