ETV Bharat / city

अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - गिरिडीह की खबर

गिरिडीह में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गिरिडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया. वहीं इन हादसों में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.

Two killed in two separate accidents in Giridih
सड़क जाम
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:34 PM IST

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना अंतर्गत दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग के साथ गिरिडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलते ही बेंगाबाद प्रमुख और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

देखें पूरी खबर

घायल की मौत के बाद फूटा आक्रोश

बेंगाबाद मुख्य बाजार में शनिवार रात एक बुलेट सवार की टक्कर से दामोदरडीह निवासी झमलाल राणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना में बुलेट सवार को भी गंभीर चोट पहुंची थी. इलाज के लिए दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया था. झमलाल राणा की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर किया गया था. धनबाद ले जाने के क्रम में ही झमलाल राणा की मौत हो गई. सुबह जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग शव के साथ सड़क पर उतर गए. ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग और कानूनी कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें-इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का था आरोप

आश्वासन के बाद हटा जाम

घटना की सूचना के बाद बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख राम प्रसाद यादव बेंगाबाद थाना के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इस दौरान प्रमुख ने मृतक के आश्रितों के लिए अंबेडकर आवास और पेंशन मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मोतिलेदा पंचायत स्थित लकठाही गांव की है. यहां एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में लकठाही निवासी डोमन तुरी की 12 वर्षीय बेटी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और घटना के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया. मौके पर बेंगाबाद पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोग शांत हुए.

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना अंतर्गत दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग के साथ गिरिडीह बेंगाबाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलते ही बेंगाबाद प्रमुख और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

देखें पूरी खबर

घायल की मौत के बाद फूटा आक्रोश

बेंगाबाद मुख्य बाजार में शनिवार रात एक बुलेट सवार की टक्कर से दामोदरडीह निवासी झमलाल राणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना में बुलेट सवार को भी गंभीर चोट पहुंची थी. इलाज के लिए दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया था. झमलाल राणा की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर किया गया था. धनबाद ले जाने के क्रम में ही झमलाल राणा की मौत हो गई. सुबह जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग शव के साथ सड़क पर उतर गए. ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग और कानूनी कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें-इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का था आरोप

आश्वासन के बाद हटा जाम

घटना की सूचना के बाद बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख राम प्रसाद यादव बेंगाबाद थाना के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इस दौरान प्रमुख ने मृतक के आश्रितों के लिए अंबेडकर आवास और पेंशन मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मोतिलेदा पंचायत स्थित लकठाही गांव की है. यहां एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में लकठाही निवासी डोमन तुरी की 12 वर्षीय बेटी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और घटना के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया. मौके पर बेंगाबाद पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोग शांत हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.