गिरिडीह: कुख्यात अपराधी आजाद अंसारी और शरीफ अंसारी अहिल्यापुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कुख्यात अपराधी आजाद अंसारी और उसकी निशानदेही पर पकड़े गए शरीफ अंसारी ने ही बीते 26 अगस्त की शाम को बेंगाबाद थाना इलाके के चोरकट्टा के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट को लूटपाट के दौरान गोली मारी थी.
हथियार बरामद
एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बताया कि इस गोलीकांड की घटना के बाद से ही कांड में शामिल अपराधियों की खोज की जा रही थी. इसी कड़ी में आजाद अंसारी को पकड़ा गया. आजाद के पास से एक देसी कट्टा, बिना नंबर की बाइक और एक मोबाइल बरामद की गई.
लूटपाट के दौरान मारी गई थी गोली
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो आजाद ने चोरकट्टा में फाइनेंस कर्मी गोपाल मंडल (झिलुआ, देवघर) पर लूट के उद्देश्य से जानलेवा हमला करने की बात मान ली. उसने यह भी बताया कि उसके साथ उसी के गांव (देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना इलाके के बनसिमर) निवासी शरीफ अंसारी उर्फ गोलिया भी शामिल था. पूछताछ के बाद शरीफ को भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में पार्टी को मजबूती देने में लगे नीतीश कुमार, शराबबंदी का फेंका पासा
पहले भी जा चुका है जेल
एसडीपीओ ने बताया कि आजाद अंसारी उर्फ नुनवा पूर्व में भी विभिन्न कांडों में जेल जा चुका है. बंगाल पुलिस भी इसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. यह अपराधी देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह के अलावा बंगाल में घटना को अंजाम देता रहा है. इसका संबंध इस इलाके के पुराने अपराधियों के साथ है.