गिरिडीह: भारत और चीन के बीच चल रहे तनातनी का असर शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी देखी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में भी देशभक्ति की बयार बहने लगी है और चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने चीन और चीनी सामान का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः टाटा स्टील बना भारत का सबसे बहुमूल्य मेटल व माइनिंग ब्रांड
बता दें कि देशभक्ति का परिचय देते हुए बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली के ग्रामीणों ने मुखिया हरि प्रकाश नारायण के नेतृत्व में देर रात कैंडल मार्च निकालकर भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेनाओं को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया.
वहीं, मौके पर लोगों ने देश की रक्षा में शहीद होने वाले सेनाओं की शहादत को बेकार नहीं जाने देने के नाम पर चीन में निर्मित सामानों की खरीदारी नहीं करने पर जोर दिया. इस दौरान भारत माता जिंदाबाद और शहीद सैनिक अमर रहे के नारे भी लगाए गए. चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका गया और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.