गिरिडीह: बगोदर के विधायक रहे कामरेड महेंद्र सिंह की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. उनके पैतृक गांव खंभरा स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कृषि बिल को वापस लेने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन पर जयंत सिन्हा का मुख्यमंत्री से 3 सवाल, आम लोगों को टीका कब?
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य उपस्थित थे. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, बिहार के भाकपा माले विधायक राम बली सिंह यादव, जिला सचिव मनोज भक्त, विधायक की पत्नी शांति देवी सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.