गिरिडीह: नगर निगम में एलईडी लाइट का टेंडर डालने आए एक युवक को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि टेंडर का पेपर छीन लिया गया. इस मामले को लेकर भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रंगदारी करने और टेंडर का पेपर छीन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्राथमिकी दर्ज
प्राथमिकी धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी रविकांत कुमार ने दर्ज कराई है. प्राथमिकी में रविकांत ने कहा है कि शुक्रवार को वह अपने एक साथी झरिया के अनिल कुमार के साथ गिरिडीह नगर निगम कार्यालय में आरके ट्रेडर्स धनबाद की तरफ से एलईडी लाइट लगाने के टेंडर में भाग लेने आया था. वह जब टेंडर पेपर जमा करने जाने लगा तो नगर निगम के अंदर उसे युवक ने रोका.
जान से मारने की धमकी
वहीं, वो युवक कार से उतरा और कहा कि टेंडर डालोगे तो मारकर बोरे में डाल दिया जाएगा. धमकी देने वाले युवक ने यह भी कहा कि उनलोगों ने टेंडर डाला है. तुम लोग मत डालो. बाद में ट्रेडर्स के मालिक को सूचना दी गई और पुलिस पहुंची.
सीसीटीवी फुटेज से पता चला
पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ लोग आए और उसके हाथ से टेंडर पेपर, संबंधित कागजात और पांच हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट छीन फरार हो गए. बताया कि बाद में सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो लोगों ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम शिवम आजाद है.
होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी
इधर, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि रंगदारी मांगने और टेंडर पेपर छीनने के मामले में शिवम आजाद और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह के खाने में गिरी छिपकली, 60 लोग बीमार
विवादों से नाता रहा है शिवम का
यहां बता दें कि पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद का विवादों से पुराना नाता रहा है. भाजपा के इस नेता के खिलाफ इससे पहले भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा गया था. वहीं कई अन्य मामलों में भी इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.