ETV Bharat / city

घरों-प्रतिष्ठानों में हाथ साफ करनेवाले चोर गिरोह का खुलासा, 5 धराये

पिछले छह माह से एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर गिरोह का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. जिन चोरों को पकड़ा गया वे लोग काफी शातिर हैं और पिछले कई माह से इनकी करतूतों के कारण पुलिस काफी परेशान थी.

Thief gang busted
चोर गिरोह का खुलासा
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:02 PM IST

गिरिडीह: जिले की जमुआ पुलिस ने घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास चोरी किये गए कई सामानों की बरामदगी की गयी है. इस मामले की जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार की शाम को प्रेस वार्ता कर दी.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

एसपी ने बताया कि 11 नवम्बर 2019 को जमुआ स्थित ईकॉम कुरियर सर्विस सेंटर का शटर तोड़कर 84 हजार 777 रुपये मूल्य के 48 पैकेट पार्सल की चोरी की गयी थी. जिसमें मोबाइल सेट, जूता समेत कई सामान था. इसी कुरियर सेंटर में छह माह पूर्व भी ताला तोड़कर गोदरेज समेत एक लाख 55 हजार मूल्य के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया था.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री समेत दो केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ शिकायदवाद, चुनावी वादों से मुकरने का आरोप

चोरी की इस घटना का उदभेदन के लिए खोरी महुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने इस कांड का उदभेदन करते हुवे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों ने जमुआ के कपड़ा दुकान व आभूषण दुकान में भी चोरी की बात को स्वीकार किया है.

गिरफ्तार आरोपी व बरामद सामान

एसपी ने बताया कि मामले में जमुआ थाना इलाके के प्रतापपुर निवासी मुकेश कुमार शर्मा, संजय यादव, चन्दन कुमार शर्मा, विकास ठाकुर व जमुआ के रणधीर कुमार राय शामिल हैं. इनके पास से लोहे का अलमीरा, मोबाइल- 4 पीस, डबल स्प्रिंग एक्सरसाइज ट्रीमर, स्नेक एन्ड स्वीट्स मेकर, क्रिकेट सॉफ्ट बॉल, एक्वाप्रेसर योगा पादुका, स्पोर्ट शूज, इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, कॉलर बैंड, मिक्सर ग्राइंडर, कांड में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया गया है.

पढ़ें- रांची: 75 दिनों बाद अमित श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार

टीम में शामिल अधिकारी

इस टीम में एसडीपीओ नवीन के अलावा पुलिस इंसपेक्टर विनय कुमार राम, जमुआ थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, अनि मनीष कुमार गुप्ता, मनोज पूर्ति, दीपक कुमार, मनीता कुमारी, सअनि अशोक कुमार व संजीव कुमार पॉल शामिल थे.

गिरिडीह: जिले की जमुआ पुलिस ने घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास चोरी किये गए कई सामानों की बरामदगी की गयी है. इस मामले की जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार की शाम को प्रेस वार्ता कर दी.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

एसपी ने बताया कि 11 नवम्बर 2019 को जमुआ स्थित ईकॉम कुरियर सर्विस सेंटर का शटर तोड़कर 84 हजार 777 रुपये मूल्य के 48 पैकेट पार्सल की चोरी की गयी थी. जिसमें मोबाइल सेट, जूता समेत कई सामान था. इसी कुरियर सेंटर में छह माह पूर्व भी ताला तोड़कर गोदरेज समेत एक लाख 55 हजार मूल्य के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया था.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री समेत दो केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ शिकायदवाद, चुनावी वादों से मुकरने का आरोप

चोरी की इस घटना का उदभेदन के लिए खोरी महुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने इस कांड का उदभेदन करते हुवे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों ने जमुआ के कपड़ा दुकान व आभूषण दुकान में भी चोरी की बात को स्वीकार किया है.

गिरफ्तार आरोपी व बरामद सामान

एसपी ने बताया कि मामले में जमुआ थाना इलाके के प्रतापपुर निवासी मुकेश कुमार शर्मा, संजय यादव, चन्दन कुमार शर्मा, विकास ठाकुर व जमुआ के रणधीर कुमार राय शामिल हैं. इनके पास से लोहे का अलमीरा, मोबाइल- 4 पीस, डबल स्प्रिंग एक्सरसाइज ट्रीमर, स्नेक एन्ड स्वीट्स मेकर, क्रिकेट सॉफ्ट बॉल, एक्वाप्रेसर योगा पादुका, स्पोर्ट शूज, इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, कॉलर बैंड, मिक्सर ग्राइंडर, कांड में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया गया है.

पढ़ें- रांची: 75 दिनों बाद अमित श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार

टीम में शामिल अधिकारी

इस टीम में एसडीपीओ नवीन के अलावा पुलिस इंसपेक्टर विनय कुमार राम, जमुआ थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, अनि मनीष कुमार गुप्ता, मनोज पूर्ति, दीपक कुमार, मनीता कुमारी, सअनि अशोक कुमार व संजीव कुमार पॉल शामिल थे.

Intro:

एक के बाद एक चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम, पुलिस को कर रखा था परेशान

पिछले छह माह से एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर गिरोह का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. जिन चोरों को पकड़ा गया वे लोग काफी शातिर हैं और पिछले कई माह से इनकी करतूतों के कारण पुलिस काफी परेशान थी.

Body:गिरिडीह। जिले की जमुआ पुलिस ने घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास चोरी किये गए कई सामानों की बरामदगी की गयी है. इस मामले की जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार की शाम को प्रेस वार्ता कर दी.

एसपी ने बताया कि 11 नवम्बर 2019 को जमुआ स्थित ईकॉम कुरियर सर्विस सेंटर का शटर तोड़कर 84 हजार 777 रुपये मूल्य के 48 पैकेट पार्सल की चोरी की गयी थी. जिसमें मोबाइल सेट, जूता समेत कई सामान था. इसी कुरियर सेंटर में छह माह पूर्व भी ताला तोड़कर गोदरेज समेत एक लाख 55 हजार मूल्य के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया था. इस चोरी की घटना के उदभेदन के लिए खोरी महुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में
टीम का गठन किया गया. टीम ने इस कांड का उदभेदन करते हुवे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों ने जमुआ के कपड़ा दुकान व आभूषण दुकान में भी चोरी की बात को स्वीकार किया है.

गिरफ्तार आरोपी व बरामद सामान
एसपी ने बताया कि मामले में जमुआ थाना इलाके के प्रतापपुर निवासी मुकेश कुमार शर्मा, संजय यादव, चन्दन कुमार शर्मा, विकास ठाकुर व जमुआ के रणधीर कुमार राय शामिल हैं. इनके पास से लोहे का अलमीरा, मोबाइल- 4 पीस, डबल स्प्रिंग एक्सरसाइज ट्रीमर, स्नेक एन्ड स्वीट्स मेकर, क्रिकेट सॉफ्ट बॉल, एक्वाप्रेसर योगा पादुका, स्पोर्ट शूज, इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, कॉलर बैंड, मिक्सर ग्राइंडर, कांड में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया गया है.

Conclusion:टीम में शामिल अधिकारी
इस टीम में एसडीपीओ नवीन के अलावा पुलिस इंसपेक्टर विनय कुमार राम, जमुआ थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, अनि मनीष कुमार गुप्ता, मनोज पूर्ति, दीपक कुमार, मनीता कुमारी, सअनि अशोक कुमार व संजीव कुमार पॉल शामिल थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.