गिरिडीह: कोरोना काल में बंद पड़े निजी स्कूलों को राहत पैकेज देने सहित अन्य मांगों को लेकर गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्कूल संचालकों और शिक्षकों की ओर से एक दिवसीय उपवास किया गया. कोरोना काल के कारण संचालकों एवं शिक्षकों की ओर से अपने-अपने स्कूल परिसर और घर में बैठकर उपवास किया गया. इसके माध्यम से निजी स्कूलों को राहत पैकेज दिए जाने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- केरल में मजदूरी करता है पति, इधर युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला, ग्रामीणों ने बांधकर पीटा
राहत पैकेज दिए जाने की मांग
बगोदर प्रखंड के बेको, अटका, औंरा आदि इलाकों में भी संचालकों और शिक्षकों की ओर से उपवास किया गया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव सह जीसा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश साहु भी बगोदर के बेको में अपने स्कूल परिसर में सहयोगियों के साथ उपवास पर रहे. उन्होंने कहा कि उपवास का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में 15 महीने से बंद निजी स्कूल के संचालकों और शिक्षकों की स्थिति पर सरकार का ध्यानाकृष्ट कराना है. इस स्थिति से निपटने के लिए राहत पैकेज देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि उपवास के माध्यम से मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये सरकार तक मांगों को पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि मांगों को पूरा करने में गंभीरता नहीं दिखाई तब आगे और भी आंदोलन तेज होगा. स्कूल बंद रहने से फीस नहीं आ रहा है लेकिन बिजली बिल, मकान किराया, गाड़ी का किस्त, टैक्स आदि भरना पड़ रहा है.