गिरिडीहः 'घर की दहलीज पर चली एक दिया जलावल जाईं' यह गीत प्रसिद्ध लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गाया है. मनीषा का गाया यह गीत काफी सुरीला और मंत्रमुग्ध करने जैसा है. मनीषा ने इस गीत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के नाम पर समर्पित किया है.
ये भी पढ़ें-5 अप्रैल को दीपावली सी जगमग होगी रात! प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दीये बनाने में जुटे कुम्हार
मनीषा ने पीएम मोदी के पांच अप्रैल की रात 9 बजे घर की लाइट ऑफ कर बाहर में दीप, मोमबत्ती, टोर्च या मोबाइल लाइट जलाने के अभियान का समर्थन किया है. मनीषा अग्रवाल ने कहा है कि इस 9 मिनट के अभियान से देशवासियों की एकता दिखेगी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नेवाले सैनानियों को आत्मबल भी मिलेगा.