ETV Bharat / city

पीएम मोदी के आह्वान का लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने किया समर्थन, गाया यह सुरीला गीत

पीएम मोदी के घर के दहलीज पर दीया जलाने के आह्वान का लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने समर्थन किया है. मनीषा ने इसके लिए एक गीत भी गाया है.

Song by folk singer Manisha Srivastava in support of PM Modi's call of 5th april
पीएम मोदी को लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का समर्थन
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 10:04 AM IST

गिरिडीहः 'घर की दहलीज पर चली एक दिया जलावल जाईं' यह गीत प्रसिद्ध लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गाया है. मनीषा का गाया यह गीत काफी सुरीला और मंत्रमुग्ध करने जैसा है. मनीषा ने इस गीत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के नाम पर समर्पित किया है.

पीएम मोदी को लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का समर्थन

ये भी पढ़ें-5 अप्रैल को दीपावली सी जगमग होगी रात! प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दीये बनाने में जुटे कुम्हार

मनीषा ने पीएम मोदी के पांच अप्रैल की रात 9 बजे घर की लाइट ऑफ कर बाहर में दीप, मोमबत्ती, टोर्च या मोबाइल लाइट जलाने के अभियान का समर्थन किया है. मनीषा अग्रवाल ने कहा है कि इस 9 मिनट के अभियान से देशवासियों की एकता दिखेगी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नेवाले सैनानियों को आत्मबल भी मिलेगा.

गिरिडीहः 'घर की दहलीज पर चली एक दिया जलावल जाईं' यह गीत प्रसिद्ध लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गाया है. मनीषा का गाया यह गीत काफी सुरीला और मंत्रमुग्ध करने जैसा है. मनीषा ने इस गीत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के नाम पर समर्पित किया है.

पीएम मोदी को लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का समर्थन

ये भी पढ़ें-5 अप्रैल को दीपावली सी जगमग होगी रात! प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दीये बनाने में जुटे कुम्हार

मनीषा ने पीएम मोदी के पांच अप्रैल की रात 9 बजे घर की लाइट ऑफ कर बाहर में दीप, मोमबत्ती, टोर्च या मोबाइल लाइट जलाने के अभियान का समर्थन किया है. मनीषा अग्रवाल ने कहा है कि इस 9 मिनट के अभियान से देशवासियों की एकता दिखेगी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नेवाले सैनानियों को आत्मबल भी मिलेगा.

Last Updated : Apr 5, 2020, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.