गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण (Sexual abuse of minor on swindle of marriage) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी पर प्रेम सम्बन्ध में बहला फुसला कर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. युवती के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया. वहीं, युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मामला जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा पंचायत से जुड़ा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रभात कुमार ने गांव की एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया. लंबे समय तक दोनों में प्रेम प्रसंग चलता रहा. आरोप है इस दौरान युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. 13 सितंबर की शाम के समय युवती अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान युवक ने फोन कर उसे बुलाया और उसे किसी स्थान पर लेकर चला गया. काफी देर तक युवती घर नहीं लौटी तो परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात को तकरीबन 9 बजे के बाद युवती घर लौटी तब परिजनों ने पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ के बाद युवती ने परिजनों को युवक के बारे में जानकारी दी.
मामले की जानकारी मिलते ही लड़की के परिजनों ने मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी गई. ग्रामीणों तक मामला पहुंचने के बाद गांव में पंचायत होने की बात भी कही जा रही है. मगर पंचायत में बात नहीं बनी तो मामला थाने पहुंचा. थाना में युवती द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि युवती के आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. युवती ने प्रेम संबंध में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.