गिरिडीह: कोरोना को महामारी का दर्जा दिए जाने और उसके बाद लॉकडाउन की घोषणा के बाद से प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य और सफाईकर्मी ने लोगों की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है. इन विभागों के कर्मी अपने सुख-दुख की चिंता किए बगैर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. ये लोग कोरोना वारियर्स बनकर सामने आए हैं. ऐसे ही वारियर्स में खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह हैं. दोनों अधिकारी लगातार ड्यूटी पर हैं.
इसी क्षेत्र से मिले कोरोना संक्रमित मां-बेटा
गिरिडीह जिले में इसी अनुमंडल के धनवार प्रखंड के जहनाडीह गांव में पहले एक युवक और उसके बाद युवक की मां कोरोना संक्रमित मिली है. ऐसे में इन दोनों अधिकारियों पर जवाबदेही भी बढ़ गयी है. अभी इन्हें पूरा ध्यान इस इलाके में केंद्रित करना पड़ रहा है.
बिहार की सीमा से सटा है तीन प्रखंड
खोरीमहुआ अनुमंडल में कुल 5 प्रखंड और 13 थाना है. आबादी के साथ-साथ क्षेत्र भी बड़ा है. अनुमंडल के देवरी, तिसरी और गावां प्रखंड बिहार के जमुई और नवादा से सटा हुआ है. जबकि धनवार तथा गावां का कुछ इलाका कोडरमा जिला से सटा है. तिसरी, देवरी और गावां प्रखंड नक्सल प्रभावित भी है ऐसे में सीमाई इलाके को सील करने के साथ-साथ हर बिंदू पर नजर रखना काफी ही कठिन है.
पढ़ें- झारखंड में कोरोना से 2 की मौत, 27 मरीज, देश भर में अब तक 353 लोगों की गई जान
प्रतिकूल परिस्थितियों में ही निखरते हैं लोग: धीरेंद्र
वर्तमान हालात और काम के बोझ को लेकर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अभी संयमित रहने की जरूरत है, इसके बावजूद काम करने की आवश्यकता प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ कर्मियों की होती है. अभी वह समय है जब हमें अपनी कार्य क्षमता दिखानी है. लोगों की सेवा का मौका मिला है.
अभी लोगों की सेवा ही लक्ष्य: नवीन कुमार
एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की सेवा ही अभी लक्ष्य है. अभी यह नहीं देखना है कि खाना मिला या नहीं यह देखना है कि लोगों को सुरक्षित कैसे रखा जा सके. इसके लिए वे, जमुआ इंस्पेक्टर विनय कुमार राम के साथ अन्य पदाधिकारी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. बताया कि घर में उनकी पत्नी और पिता है. दोनों मेरी चिंता तो करते ही हैं लेकिन हौसला भी बढ़ाते हैं.
बहरहाल ऐसे ही अधिकारियों, डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों के समर्पण भाव से किए जा रहे कार्यों के कारण ही आज हम और आप सुरक्षित रहते हुए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.