गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी राहुल सिन्हा इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने लोगों की फरियाद को सुना और संबंधित विभागों को उनके समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर नियोजन मेला का भी आयोजन किया गया था. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें फरियादियों ने अपनी शिकायत आवेदन के माध्यम से दी. कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नए राशन कार्ड बनाने के लिए लाभूकों ने आवेदन भी दिया.
ये भी देखें- चाईबासा नरसंहार: बीजेपी की 6 सदस्यीय कमेटी ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, राष्ट्रपति से भी मिलेंगे टीम के सदस्य
डीसी राहुल सिन्हा ने कहा कि योग्यता के आधार पर लाभूकों को समाजिक सुरक्षा पेंशन और राशन कार्ड का लाभ दिया जाएगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरिया पहुंचे गिरिडीह डीसी ने लोगों की समस्या को सुना. जिसमे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड को लेकर लोगों की समस्या को सुना और जल्द ही उस पर पहल करने की बात कही.