गिरिडीहः शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. शहर के विभिन्न मोहल्लों में कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है. यह स्थिति नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाने का काम कर रही एजेंसी आकांक्षा वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से उत्पन्न हुई है. इन हड़ताली कर्मियों को भाकपा माले का भी समर्थन मिला है.
ये भी पढ़ेंः विधायक के आवास पर जा बैठी पोषण सखी, कहा- वादा भूल चुकी है हेमंत सरकार
क्या कहना है कर्मियों का
इस हड़ताल को लेकर आकांक्षा के कर्मियों ने साफ कहा कि एजेंसी मनमानी कर रही है. एजेंसी का 20 वाहन पिछले 6 माह से खराब पड़ा हुआ है. ऐसे में महज 10 गाड़ी के वर्कर ही काम कर पाते हैं. बाकी वाहन के वर्करों को काम नहीं मिलता है. कर्मियों ने बताया कि इन वाहनों के वर्करों का वेतन ठीक से नहीं बन रहा है.
कर्मियों का कहना है कि उन्हें एक माह लेट से तनख्वाह मिल रहा है. जबकि कइयों का पीएफ का हिसाब भी एजेंसी नहीं दे रही है. इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन एजेंसी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.
नहीं होने दिया जाएगा शोषण: माले
इधर भाकपा माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि मजदूरों और कर्मियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इन कर्मियों की समस्याओं का निदान हर हाल में होगा. इस पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों को भी पहल करनी चाहिए थी, लेकिन इस दिशा में किसी का ध्यान नहीं है.
मान-मनौव्वल में जुटी एजेंसी
इधर हड़ताल पर कर्मियों और मजदूरों के बैठते ही एजेंसी ने मान-मनौव्वल शुरू कर दिया है. एजेंसी की से कर्मियों और भाकपा माले के नेता के संग वार्ता भी हुई है. वार्ता में विशेष निर्णय नहीं हो सका है. भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि मजदूरों की जो भी मांग है, उसे आकांक्षा प्रबंधन माने और लिखित रूप से इसकी जानकारी दें तभी हड़ताल खत्म होगी.