गिरिडीहः जिले के पीरटांड़ थाना इलाके में कठवारा के पास लूटपाट हुई है. अपराधियों ने एंबुलेंस रुकवाकर मरीज के परिजनों को अपना शिकार बनाया है. वारदात के बाद परिजन थाना जाने के बजाए मरीज को लेकर रांची के लिए निकल गए लेकिन फुसरो के पास मरीज ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-जीजा की राइफल से निकले कारतूस ने ली साले की जान, एक छड़ बनी मौत की वजह
देवघर निवासी ओमप्रकाश साव ने बताया कि कि शुक्रवार को देवघर के सारमा रोड पर हादसा हुआ था. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक देखकर स्थानीय डॉक्टर ने उसे रांची रेफर कर दिया. घायल को एंबुलेंस में लेकर परिजन लोग रांची के लिए निकले.
रास्ते में गिरिडीह जिला के बराकर नदी पुल को क्रॉस करने के बाद वे जैसे ही कठवारा के समीप पहुंचे तो रास्ते में बेरिकेट लगा था. बेरिकेट के पास कुछ लोग टॉर्च दिखा रहे थे. उन्हें लगा कि टॉर्च दिखाने वाले पुलिस हो सकते हैं. जैसे ही ड्राइवर ने वाहन को धीमा किया तो पास की झोपड़ी से कुछ लोग निकले और वाहन का दरवाजा खोलकर सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सभी से लूटपाट की गई.
मरीज पर भी नहीं पसीजा दिल
ओमप्रकाश ने बताया कि अपराधियों की संख्या करीब 10 से 12 थी. अपराधियों में कुछ अधेड़ भी थे. अपराधियों ने तो बेसुध पड़े मरीज को भी उलट कर चेक किया. इस दौरान लगभग 60 हजार रुपए लूट लिए.
ये भी पढ़ें-रांची में गोली मारकर युवक की हत्या, सिर में मारी गई है गोली
एक और परिजन सौरव ने बताया कि लूटपाट के बाद अपराधियों ने उन्हें जाने दिया लेकिन यह भी हिदायत दी की रास्ते में रुककर किसी को कोई जानकारी नहीं देनी है. सौरव ने बताया कि चूंकि मरीज को बचाना ही महत्वपूर्ण था, ऐसे में वे लोग सीधा रांची के लिए निकल गए लेकिन फुसरो के समीप मरीज ने दम तोड़ दिया. बताया कि वे लोग वापस देवघर लौट गए. पीरटांड़ थाना पुलिस ने उन्हें लिखित शिकायत करने को कहा है.
पहुंची पुलिस तो भागे अपराधी
दूसरी तरफ रात लगभग 2 बजे लूटपाट की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस पहुंचे तो अपराधी भाग चुके थे. हालांकि पुलिस ने सड़क पर रखे बेरिकेट को हटाने का काम किया. इसके बाद सुबह तक जंगल को खंगाला गया लेकिन अपराधियों की जानकारी नहीं मिली. शनिवार को भी अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई. शनिवार को घटनास्थल के समीप स्थित ग्रामीण बैंक का सीसीटीवी भी खंगाला गया. पुलिस निरीक्षक आदिकान्त महतो ने भी पूरी घटना की जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.