गिरिडीहः बिरनी के एक मवेशी व्यापारी से वसूली और पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई और वसूली का आरोप बिरनी थाना प्रभारी पर लगा है. इस घटना को लेकर प्रखंड के उप प्रमुख शेखर शरण दास के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क पर उतरे और बगोदर-राजधनवार पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने दोषी थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में पुलिस जीप का एक्सीडेंट, रेडियो ऑपरेटर की मौत, चार घायल
उप प्रमुख शेखर शरण दास ने कहा कि हाल के दिनों में बिरनी पुलिस लोगों को काफी परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि मवेशी व्यापारी रामचंद्र यादव के साथ ज्यादती की गई है. उन्होंने कहा कि रामचंद्र यादव पशु का व्यापार करते हैं. बिहार से मवेशियों को खरीदकर गांव-गांव बेचते हैं. शुक्रवार की रात मवेशी लेकर बिरनी पहुंचे थे और गाय को उतार रहे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी अमरजीत सिंह पहुंचे और रामचंद्र से वसूली करने के साथ साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि यह जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ नौशाद आलम घटनास्थल पहुंचे और लोगों से बात की. एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोग सड़क से हटे. थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि किसी के साथ ना दुर्व्यवहार किया गया और ना ही पिटाई की है. यह सब झूठा और मनगढ़ंत आरोप है.