गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद में राष्ट्रीय जनता दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी है. वहीं, एक मुखिया प्रतिनिधि इंदरलाल वर्मा को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है. मृतक बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा निवासी कैलाश यादव था.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गांव में हुए मारपीट की एक घटना की शिकायत करने राजद नेता और गांव के कुछ लोग थाना गए थे. वहां से वापस लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में कैलाश और उनकी बाइक पर बैठे इंद्रलाल को घेर कर बेरहमी से पीटा गया. इस मामले की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे परिजन ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही कैलाश ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को भेजा गया गुरुग्राम, बोकारो तक सीएम हेमंत भी रहे साथ
निलंबित मुखिया पर लगा हत्या का आरोप
इधर, कैलाश की हत्या का आरोप मोतिलेदा के निलंबित मुखिया सुखदेव राय, उसके पुत्र राजेश राय और मुकेश राय समेत 6 नामजद और कुछ अज्ञात पर लगाया गया है. मृतक के भाई छोटेलाल यादव ने बताया कि पड़ोसी गांव कोल्हासिंघा के वार्ड सदस्य के पति जीतू वर्मा के साथ सुखदेव राय और उसके लोगों ने सोमवार शाम मारपीट की थी. उन्हें धमकी दी गई थी कि वह प्रभारी मुखिया के पास जाकर कोई भी काम नहीं कराएंगे. घटना के बाद मंगलवार को प्रभारी मुखिया के पिता इंदरलाल वर्मा, राजद नेता कैलाश यादव समेत पंचायत के गणमान्य लोगों ने एकजुट होकर सुखदेव राय के खिलाफ बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे थे.