ETV Bharat / city

1 लाख का इनामी नक्सली तूफान गिरफ्तार, पांच निजी गार्डों की हत्या समेत कई कांडों का है आरोपी - गिरिडीह से नक्सली तूफान मांझी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस 1 लाख इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. तूफान की गिरफ्तारी पीरटांड़ थाना इलाके के मांझीडीह से की गयी है. गिरफ्तार नक्सली निजी सुरक्षा कंपनी के पांच गार्डों की हत्या समेत कई नक्सली कांडों के नामजद है. जिला एसपी अमित रेनू ने यह जानकारी पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

Reward Naxalite tufan arrested in giridh
इनामी नक्सली तूफान गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:59 PM IST

गिरिडीहः निजी सुरक्षा कंपनी के पांच गार्डों की हत्या समेत कई नक्सली कांडों के नामजद को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा निवासी तूफान मांझी उर्फ किशोरचंद किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा है. तूफान की गिरफ्तारी पीरटांड़ थाना इलाके के मांझीडीह से की गयी है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेनू ने सोमवार पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

देखें पूरी खबर
ऐसे हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि हाल के कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी कई कांडों का नामजद नक्सली तूफान अपने घर से लेकर मांझीडीह के पास देखा जा रहा है. इस सूचना पर एसडीपीओ डुमरी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने मांझीडीह चौक से तूफान को गिरफ्तार किया. तूफान पर एक लाख का इनाम भी राज्य सरकार ने घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़ें- रांची: 13 जुलाई से जनशताब्दी और दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन बंद, टिकट बुकिंग के रिफंड किए गए पैसे


इन कांडों में था शामिल

4 अगस्त 2010 को पीरटांड़ के पांडेयडीह में गिरिडीह-डुमरी पथ पर बारूदी सुरंग विस्फोट किया गया था. इस घटना में कैश वैन उड़ गया था. वाहन पर सवार पांच निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी थी. इसी तरह वर्ष 2001 तोपचांची कैंप पर हमले में भी शामिल था. गिरफ्तार नक्सली पीरटांड़ थाना कांड संख्या 33/01, 58/01, 05/02, 01/08, 45/08, 32/10. धनबाद के तोपचांची थाना कांड संख्या 174/2001 व टुंडी थाना कांड संख्या 66/09 का नामजद अभियुक्त है.

अभियान में शामिल अधिकारी

टीम में पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, अनि उपेंद्र राय, श्रीकांत ओझा, अनीश कुमार पांडेय, चंदन कुमार सिंह, नितेश कुमार पांडेय समेत जवान शामिल थे.

गिरिडीहः निजी सुरक्षा कंपनी के पांच गार्डों की हत्या समेत कई नक्सली कांडों के नामजद को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा निवासी तूफान मांझी उर्फ किशोरचंद किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा है. तूफान की गिरफ्तारी पीरटांड़ थाना इलाके के मांझीडीह से की गयी है. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेनू ने सोमवार पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

देखें पूरी खबर
ऐसे हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि हाल के कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी कई कांडों का नामजद नक्सली तूफान अपने घर से लेकर मांझीडीह के पास देखा जा रहा है. इस सूचना पर एसडीपीओ डुमरी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने मांझीडीह चौक से तूफान को गिरफ्तार किया. तूफान पर एक लाख का इनाम भी राज्य सरकार ने घोषित कर रखा है.

ये भी पढ़ें- रांची: 13 जुलाई से जनशताब्दी और दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन बंद, टिकट बुकिंग के रिफंड किए गए पैसे


इन कांडों में था शामिल

4 अगस्त 2010 को पीरटांड़ के पांडेयडीह में गिरिडीह-डुमरी पथ पर बारूदी सुरंग विस्फोट किया गया था. इस घटना में कैश वैन उड़ गया था. वाहन पर सवार पांच निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी थी. इसी तरह वर्ष 2001 तोपचांची कैंप पर हमले में भी शामिल था. गिरफ्तार नक्सली पीरटांड़ थाना कांड संख्या 33/01, 58/01, 05/02, 01/08, 45/08, 32/10. धनबाद के तोपचांची थाना कांड संख्या 174/2001 व टुंडी थाना कांड संख्या 66/09 का नामजद अभियुक्त है.

अभियान में शामिल अधिकारी

टीम में पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, अनि उपेंद्र राय, श्रीकांत ओझा, अनीश कुमार पांडेय, चंदन कुमार सिंह, नितेश कुमार पांडेय समेत जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.