ETV Bharat / city

गिरिडीह: राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश, बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग - आरजेडी नेता की हत्या के बाद गिरिडीह में आक्रोश

राजद नेता की हत्या के बाद गिरिडीह के लोगों में साफ तौर पर आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया है. अब विभिन्न दलों के लोगों ने बेंगाबाद के थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.

Resentment among locals after RJD leader's assassination giridih
राजद नेता की हत्या के बाद आक्रोश
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:19 PM IST

गिरिडीह: राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. लोग जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद शहर के टावर चौक पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता और मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया. सड़क के बीचों-बीच बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गयी तो बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग हुई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद लोग सड़क से हटे.

देखिए पूरी खबर

कानून व्यवस्था पर सवाल
इधर, बेंगाबाद में राजद नेता की हत्या और देवरी में पंचायत सचिव की हत्या के बाद भाजपा विधायक केदार हाजरा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा कि हेमंत सोरेन के राज में पूरी राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. कहीं हत्या हो रही है तो कहीं नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश यादव के हत्यारों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इधर, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि बेंगाबाद में तो कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार से इलाका संभल नहीं रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू ने कहा कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आलाधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढे़ं: सूर्य मंदिर पर बारिश की बूंदें, प्रधानमंत्री ने शेयर किया मोढेरा का मनोरम वीडियो

आंदोलन की चेतावनी
इस मामले पर भाकपा माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है. माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि तीन दिनों के अंदर हत्यारे पकड़े नहीं जाते हैं और थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होती है तो भाकपा माले आंदोलन करने को मजबूर होगा.

गिरिडीह: राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. लोग जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद शहर के टावर चौक पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता और मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया. सड़क के बीचों-बीच बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गयी तो बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग हुई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद लोग सड़क से हटे.

देखिए पूरी खबर

कानून व्यवस्था पर सवाल
इधर, बेंगाबाद में राजद नेता की हत्या और देवरी में पंचायत सचिव की हत्या के बाद भाजपा विधायक केदार हाजरा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा कि हेमंत सोरेन के राज में पूरी राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. कहीं हत्या हो रही है तो कहीं नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश यादव के हत्यारों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इधर, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि बेंगाबाद में तो कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार से इलाका संभल नहीं रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू ने कहा कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आलाधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढे़ं: सूर्य मंदिर पर बारिश की बूंदें, प्रधानमंत्री ने शेयर किया मोढेरा का मनोरम वीडियो

आंदोलन की चेतावनी
इस मामले पर भाकपा माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है. माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि तीन दिनों के अंदर हत्यारे पकड़े नहीं जाते हैं और थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होती है तो भाकपा माले आंदोलन करने को मजबूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.