गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड में चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 27 मई को होगा. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच चुनावी कार्य में लगे मतदानकर्मियों के लिए आज का दिन राहत भरा रहा. इलाके में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में कमी से मतदान कर्मी और वोटर दोनों ने राहत की सांस ली है. 27 मई को सुबह 7 बजे से दिन के 3 बजे तक वोटिंग होगी.
ये भी पढे़ं:- पंचायत चुनाव 2022ः 27 मई को अंतिम चरण की वोटिंग, पोलिंग बूथों की ओर रवाना हुए मतदान कर्मचारी
बगोदर प्रखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधर बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बारिश के बाद जहां सड़कों पर जल जमाव हो गया है वहीं मौसम सुहाना हो गया है. बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलने से इसका असर चुनाव में पड़ सकता है. चूंकि तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी में कमी आने की संभावना है. बता दें कि 27 मई को बगोदर प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान होना है. उमस भरी गर्मी में वोटरों को लाइन में घंटों रहकर अपनी बारी का इंतजार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन बारिश के बाद मौसम ठंडा होने से वोटरों को कतार में रहने में थोड़ी आसानी जरूर होगी.