बगोदर, गिरिडीह: राजसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को सभी मोर्चे पर फेल बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार राज्य जनता को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. राजधानी जैसे शहरों में शाम ढलते ही उग्रवादी और अपराधी तत्वों के लोगों की सक्रियता बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बादल पत्रलेख को दी जन्मदिन की बधाई, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना
रांची से दुमका जाने के दौरान दीपक प्रकाश बगोदर में रुके थे. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.