गिरिडीहः दुर्गा महानवमी की शाम को हजारों की भीड़ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी. चारों तरफ भीड़ उमड़ने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस जाम को हटाने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान जाम में फंसी प्रसूता को किसी तरह निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- महानवमी की धूमः पूजा पंडालों में पहले दिया जा रहा मास्क फिर प्रसाद
दुर्गापूजा के दौरान लोगों की भीड़ लगातार जुट रही है, गुरुवार को महानवमी पूजा है. इस दौरान शाम से शहर और उससे सटे दुर्गा मंडपों में हजारों की भीड़ जुटने लगी. अंधेरा होने के बाद लोगों की भीड़ जुटने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. पपरवाटांड़ के पास तो वाहनों की लंबी कतार लग गई. यहां गिरिडीह-डुमरी पथ पर लगभग डेढ़ किमी का जाम लग गया.
इस जाम में कई लोग फंस गए. एक प्रसूता भी इस जाम में जा फंसी. प्रसूता ई-रिक्शा पर सवार थी. जाम की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने काफी देर तक मशक्कत की जिसके बाद जाम हटा.
प्रसूता के लिए खाली करवाया गया रास्ता
बताया जाता है कि जब जाम को हटाने पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उन्हें यह जानकारी मिली कि एक ई-रिक्शा पर प्रसूता है, जो दर्द से परेशान है. ऐसे में एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने सबसे पहले इसी वाहन को निकालने की प्राथमिकता दी. ई-रिक्शा के आगे चल रहे वाहनों को हटाया गया और प्रसूता को तुरंत अस्पताल भेजा गया. दूसरी तरफ शहर में भी जाम की स्थिति हो गई. यहां पर डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी और पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार को जाम हटाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी.