ETV Bharat / city

गिरिडीह का कोविड अस्पताल बदहाल, संक्रमित मरीजों ने वीडियो शेयर कर खोली पोल - कोविड अस्पताल की लचर व्यवस्था

गिरिडीह के बदडीहा के कोविड अस्पताल में गंदगी का अंबार है. इस अस्पताल में मरीजों के लिए साफ पानी की व्यवस्था भी नहीं है. इसकी पोल अस्पताल में इलाजरत एक मरीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खोली है. हालांकि बाद में अस्पताल की सफाई की गयी और आश्वासन दिया गया है कि जल्द इस पर सुधार किया जाएगा.

Covid Hospital of Giridih in a poor condition
गिरिडीह का कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:36 AM IST

गिरिडीहः जिले के बदडीहा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनाया गया जिले का एकमात्र कोविड केयर अस्पताल की व्यवस्था काफी लचर है. अस्पताल की व्यवस्थाओं को देख कर ऐसा लगता है कि कोविड संक्रमित मरीजों से पहले अस्पताल को केयर की जरूरत पड़ गई है. सोमवार को कोविड केयर अस्पताल में इलाजरत गावां प्रखंड के संक्रमित मरीजों ने वहां की कुव्यवस्थाओं का वीडियो बना कर बदहाली की दास्तां बतायी है.

देखें पूरी खबर

वीडियो को गावां के जनप्रतिनिधियों समेत मीडियाकर्मियों को भी भेजा गया है. भेजे गए विडियो संदेश में साफ दिख रहा है कि अस्पताल के चारों ओर गंदगी का ढेर लगा हुआ है और शौचालय में भी गंदगी है. अस्पताल में इलाजरत संक्रमित ने बताया कि अस्पताल की हालत ऐसी है कि यहां स्वस्थ व्यक्ति भी आकर बीमार हो जाएगा. प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमितों के लिए यहां कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें-चतरा: ग्रामीणों ने की विद्युतकर्मियों की पिटाई, पुलिस पर भी किया हमला

ना पीने का साफ पानी है और न सोने के लिए बिस्तर सही है. यहां कहीं भी सेनेटाइजर नहीं है. सभी मरीज एक ही घड़े से पानी लेकर पीते हैं. घड़ा से पानी निकालने के पहले हाथ को सेनेटाइज करने की व्यवस्था नहीं है. बिस्तर को सेनेटाइज करने के लिए कहा जाए तो सुनने वाला कोई नहीं है. मजबूरन गंदा टंकी का पानी पीना पड़ रहा है. इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड केयर अस्पताल में कोरोना संक्रमित रहने के कारण वहां सफाईकर्मी जाना नहीं चाहते. बावजूद इसके विनती कर प्रतिदिन वहां सफाई कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए वहां एक-दो दिनों में प्यूरीफायर लगवा दिया जाएगा. इसके साथ बिजली की समस्या को दुर करने के लिए जेनरेटर लगाया गया है.

गिरिडीहः जिले के बदडीहा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बनाया गया जिले का एकमात्र कोविड केयर अस्पताल की व्यवस्था काफी लचर है. अस्पताल की व्यवस्थाओं को देख कर ऐसा लगता है कि कोविड संक्रमित मरीजों से पहले अस्पताल को केयर की जरूरत पड़ गई है. सोमवार को कोविड केयर अस्पताल में इलाजरत गावां प्रखंड के संक्रमित मरीजों ने वहां की कुव्यवस्थाओं का वीडियो बना कर बदहाली की दास्तां बतायी है.

देखें पूरी खबर

वीडियो को गावां के जनप्रतिनिधियों समेत मीडियाकर्मियों को भी भेजा गया है. भेजे गए विडियो संदेश में साफ दिख रहा है कि अस्पताल के चारों ओर गंदगी का ढेर लगा हुआ है और शौचालय में भी गंदगी है. अस्पताल में इलाजरत संक्रमित ने बताया कि अस्पताल की हालत ऐसी है कि यहां स्वस्थ व्यक्ति भी आकर बीमार हो जाएगा. प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमितों के लिए यहां कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है.

ये भी पढ़ें-चतरा: ग्रामीणों ने की विद्युतकर्मियों की पिटाई, पुलिस पर भी किया हमला

ना पीने का साफ पानी है और न सोने के लिए बिस्तर सही है. यहां कहीं भी सेनेटाइजर नहीं है. सभी मरीज एक ही घड़े से पानी लेकर पीते हैं. घड़ा से पानी निकालने के पहले हाथ को सेनेटाइज करने की व्यवस्था नहीं है. बिस्तर को सेनेटाइज करने के लिए कहा जाए तो सुनने वाला कोई नहीं है. मजबूरन गंदा टंकी का पानी पीना पड़ रहा है. इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड केयर अस्पताल में कोरोना संक्रमित रहने के कारण वहां सफाईकर्मी जाना नहीं चाहते. बावजूद इसके विनती कर प्रतिदिन वहां सफाई कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए वहां एक-दो दिनों में प्यूरीफायर लगवा दिया जाएगा. इसके साथ बिजली की समस्या को दुर करने के लिए जेनरेटर लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.