बगोदर, गिरिडीह: हजारीबाग पूर्वी वन प्रक्षेत्र के इलाके में लॉकडाउन में जंगल से अवैध रूप से लकड़ियां काटे जाने की सूचना पर वन विभाग ने गंभीरता दिखाई है. सरिया वन क्षेत्र के परसिया इलाके में वन विभाग के द्वारा रविवार को छापेमारी की गई. इसमें भारी मात्रा में वन विभाग ने जंगल से काटी गई कच्ची लकड़ियों को बरामद किया है.
वन विभाग के द्वारा बरामद लकड़ियों को वन कार्यालय परिसर सरिया में रखा गया है. बताया जाता है कि हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया एवं बगोदर इलाके के जंगलों से इन दिनों ग्रामीणों के द्वारा जंगल से भारी मात्रा में सखुआ की लकड़ियां काटी जा रही थी. इसकी सूचना पर वन विभाग के द्वारा यह कार्रवाई की गई.