गिरिडीह: कोरोना काल के कारण लगातार दो वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन सादगी से किया गया, लेकिन इस बार पूजा और महोत्सव में किसी प्रकार की बाध्यता नहीं है. ऐसे में लोग काफी उत्साहित हैं. इस बार पूजा के दौरान पूजा पंडालों में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की जवाबदेही भी बढ़ गई है. इस बार के पूजा में पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर किस तरह की तैयारी की गई है (Police fully prepared for Durgotsav). इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने ईटीवी भारत को दी है.
ये भी पढ़ें: अलर्ट मोड में रांची पुलिस, अनहोनी से निपटने के लिए तैयार
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर गिरिडीह के एसपी ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से दुर्गोत्सव मना सके इसे लेकर पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है. शरारतीतत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखा गया है. एसपी ने बताया कि जिले के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है. सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ बल की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था की गई है.
पुराने दागियों पर खास नजर: एसपी ने बताया कि सभी एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. सभी ने क्षेत्र के दागियों का लिस्ट बनाया है जिसपर नजर रखी जा रही है. जिन लोगों की शिकायत पुलिस को मिल रही है उनकी गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है. जो कोई भी पूजा में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.
महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान: एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान है. जगह जगह पर महिला बल को लगाया जा रहा है. पपरवाटांड, बनियाडीह, एकाडेमी के साथ शहर व ग्रामीण इलाके के कई पंडालों में सादे लिबास में भी बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है.