गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत एक गांव में शादीशुदा महिला के साथ एक गैर समुदाय का युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. इसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बन गयी है. सूचना पर अगल-बगल के गांव से सैकड़ों ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और पंचायत लगाने की जिद पर अड़ गए.
ये भी पढ़ें- ASI की दबंगई: कपड़ा सुखाने को लेकर हुआ विवाद, दोनों तरफ से चले लात-घूंसे, VIDEO VIRAL
इधर मामले की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस बल एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस के महिला और युवक को अभिरक्षा में लेने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर सड़क को ब्लॉक कर दिया है.
ग्रामीण किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है. ग्रामीण पंचायत लगाने की जिद पर अड़े हुए हैं. काफी संख्या में उग्र ग्रामीणों ने चारों तरफ पुलिस वैन को घेर कर रखा है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.