गिरिडीह: साहब, मेरे पास पुराना और असली चांदी के सिक्के हैं. ये सिक्के सौ साल से भी अधिक पुराने हैं, दादा-परदादा ने इन सिक्कों को संजो कर रखा था... अब पैसे की किल्लत है इसलिए इसे बेच रहा हूं. कुछ इसी तरह शहर में नकली चांदी के सिक्के बेचकर ठगी की जा रही है. शहर का एक दवा दुकानदार इसी तरह की ठगी का शिकार हो गया. हालांकि बाद में दुकानदार ने किसी तरह ठग को बुलाया और चेतावनी देकर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Giridih Mob Lynching Case: 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
दुकानदार ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि शुक्रवार को मजदूर सा दिखनेवाला एक युवक उसके पास पहुंचा और चांदी के चार सिक्के दिखाते हुए बोला कि इसका बाजार मूल्य एक हजार से बारह सौ तक है. उसने कहा कि उसके घर की हालत अच्छी नहीं है और तत्काल पैसों की दरकार है. ऐसे में वह दो सौ रुपया प्रति पीस की दर से वह सिक्का दे देगा.
दुकानदार ने बताया कि देखने में पूरी तरह असली चांदी के सिक्के लग रहा थे, तो उसने उसे खरीद लिया. लेकिन जब सुनार को उन सिक्कों को दिखाया तो उसने बताया कि ये नकली चांदी के सिक्के हैं. चूंकि उसने सिक्का बेचने वाले का मोबाइल नंबर रख लिया था, तो उसे फोन कर और अधिक सिक्के खरीदने के बहाने बुलाया. जब वह सिक्के लेकर आ गया, तो उसे पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में 6 साइबर ठग गिरफ्तार, एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को बना रहे थे शिकार
आरोपी ने कहा आगे से नहीं करूंगा ठगी
असली चांदी के सिक्के के नाम पर नकली चांदी के सिक्के बेचते पकड़े जाने पर युवक गिड़गिड़ाने लगा. उसने बताया कि उसका नाम छठु यादव है और वह सिहोडीह का रहने वाला है. उसने कहा कि वह लेबर का काम करता था और बभनटोली में उसे ये सिक्के मिले थे. वह पहले सब्जी बेचने का काम करता था और आगे से वह सब्जी ही बेचेगा.
महिला के जेवर गायब
दूसरी तरफ पिछले दिनों मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा के पास स्थित एक गांव की महिला के जेवर ठग ले उड़े. इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई. बताया जाता है कि महिला के घर पर पहुंचे ठग चंद मिनट में सोने के गहनों को साफ करने की बात कह रहे थे. महिला ठगों की बात में आ गई और गले से सोने का चेन निकाल कर ठगों को थमा दिया. थोड़ी देर में ठगों ने महिला के हाथ में पोटली दी और कहा कि इसे कुछ देर बाद खोलिएगा तो चेन साफ मिलेगा. इतना कहकर ठग वहां से निकल गए और जब महिला ने पोटली खोली तो उसमें सोने का चेन था ही नहीं.