बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बायपास के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम जुलेखन खातुन है और वह बिरनी थाना क्षेत्र के लेबरा गांव की रहने वाली थी. बगोदर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
इधर घटना के बाद दो घंटे से भी अधिक समय तक जीटी रोड पर आवागमन प्रभावित रहा. रोड जाम की स्थिति बनी रही थी. हालांकि किसी ने रोड जाम नहीं किया था लेकिन घटना के बाद लोगों की उमड़ी भीड़ के कारण कुछ समय तक वाहनों का परिचालन थम गया था. जिस जगह पर घटना हुई वहां जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के कारण फिलहाल एक हीं लेन पर वाहनों का आवागमन होने से रोड जाम की स्थिति बनी रही.
ये भी देखें- रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग
बताया जाता है कि धनबाद से बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी लिबरा गांव के लिए चले थे. इसी दौरान जीटी रोड बगोदर बायपास के पास जीटी रोड पर बने डिवाइडर के कारण बाइक असंतुलित हो जाने से महिला गिर गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में पति को खरोंच तक नहीं आई. इस्लाम मियां ने बताया कि उनकी पत्नी बाइक से गिर गई थी. इसी दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने आरोपी ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक के ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है.