गिरिडीह/जमुआ: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास दो गाड़ियों में टक्कर हुई. जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सवारी वाहन पर 20 कांवरिया सवार थे, जो बोलबम से जलार्पण कर वापस हीरोडीह थाना इलाके के सुरजा गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में पथराटांड के पास चिप्स लदी ऑटो से सवारी गाड़ी की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक कांवरिया की मौत इलाज के क्रम में हुई, जबकि छह का इलाज चल रहा है. मृतक का नाम राजकुमार सिंह उर्फ छोटू बताया जा रहा है, जो हीरोडीह थाना इलाके के सुरजा गांव का रहने वाला था.