डुमरी, गिरीडीहः जिले के डुमरी प्रखंड के नागबाद में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. बताया जा रहा कि 23 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज 5 दिन पहले दिल्ली से लौटा था. इस दौरान मरीज के घर सहित इससे सटे अन्य घरों और उसके मुहल्ले को सेनेटाइज कर सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. क्षेत्र में कंटेनमेंट जॉन और बफर जॉन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
रविवार को प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद मौके पर बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, डुमरी पुलिस और प्रखंड कर्मी सहित मेडिकल टीम संबंधित गांव पहुंचे. इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों और उस घर से सटे अन्य घरों और गलियों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद मुहल्ले को बाहर से जोड़ने वाली सड़कों को बेरिकेडिंग कर सील कर दिया गया. गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्र से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यु और धारा 144 लगाने की घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें- साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां देखें कहां-कैसा था नजारा...
बताया जा रहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज 16 जून को दिल्ली से अपने गांव लौटा था. वह दिल्ली में डिलीवरी बॉय का काम करता था. वह दिल्ली से ट्रेन से धनबाद आया था और वहां से ऑटो से नागाबाद आया था. इसके साथ इसी गांव का एक अन्य व्यक्ति भी जो दिल्ली से ही लौटा था साथ था. घर पहुंचने के बाद दोनो बाईक से स्वाव जांच के लिए गिरिडीह के सदर अस्पताल में सैंपल दे कर लौट थे. इसके बाद दोनों नागाबाद के सामुदायिक भवन में गैर संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. रविवार को वो सेंटर से घर आया था. उसके साथ आया एक अन्य युवक का रिर्पोट नेगेटिव आया है. सहिया दीदी और एएनएम द्वारा मरीज के गांव में संपर्क हिस्ट्री का सर्वे किया जा रहा है.