जमुआ, गिरिडीह: हार्डकोर नक्सली श्यामलाल टुडू को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवरी थाना कांड संख्या 31/2012 के तहत देवरी प्रखंड अंतर्गत घसकरीडीह पंचायत के सोनरे नदी पर बने पुल के किनारे बम लगाने के मामले में नामजद सहित झारखंड बिहार के सीमाई इलाके में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.
कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली
जानकारी के मुताबिक, नक्सली श्यामलाल को चकाई थाना क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के लड़वा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली श्यामलाल लड़वा स्थित अपने घर पर है. सूचना पर चकाई पुलिस के सहयोग से देवरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिसिया पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 2 माह के अंदर 50% लोग बेरोजगार, सरकारी विभागों में 70 हजार पद खाली
लगातार अभियान
देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुल में बम लगाने के मामले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है. नक्सली संगठन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पूर्व इनामी नक्सली तूफान को भी पकड़ा गया था.