ETV Bharat / city

शहीद सप्ताह को लेकर बॉर्डर एरिया में नक्सली मूवमेंट, झारखंड-बिहार की पुलिस अलर्ट - गिरिडीह में माओवादियों का शहीद सप्ताह

जैसे-जैसे नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का शहीद सप्ताह नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नक्सलियों की गतिवधियां भी सुदूरवर्ती इलाके में देखे जाने की बात भी सामने आ रही है. ऐसे में झारखंड-बिहार की पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है.

Naxalite movement in border area
बॉर्डर एरिया में नक्सली मूवमेंट
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:57 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: झारखंड-बिहार के सीमा के इलाके में एक बार फिर से माओवादी दस्ते की सक्रियता बढ़ गयी है. माओवादियों के एक दस्ते का झारखंड-बिहार के सीमाई क्षेत्र के चकाई थाना इलाके में देखे जाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि 28 जुलाई से 03 अगस्त तक भाकपा माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली सक्रिय हुए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि माओवादी दस्ता चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के अति उग्रवाद प्रभावित सिमराढाब, तेलियामारण, गगनपुर और हिंडला गांव से सटे जंगल में भ्रमण करते हुए देखा गया.

माओवादी दस्ता में भाकपा माओवादियों के स्पेशल एरिया कमिटी के जोनल कमांडर पिंटू राणा, महिला विंग की कमांडर करुणा, जोनल कमिटी के सदस्य मतलु तुरी भी शामिल था. बताया जाता है कि मंगलवार को ही ये दस्ता झाझा की ओर से इस इलाके में प्रवेश किया है. हालांकि इसकी भनक पुलिस को भी लगी है. इधर माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर गिरिडीह और जमुई की पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान सक्रिय हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- कारगिल युद्ध : भारतीय सेना को अलर्ट करने वाले चरवाहे की कहानी

भेलवाघाटी पुलिस और सीआरपीएफ और सैट के जवानों ने सीमाई इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. गिरिडीह से सटे जमुई के एसपी अभियान सुधांशु कुमार ने भी कहा है कि बॉर्डर इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों के जुटने के बारे में सूचना मिली है. जिसपर पैनी नजर रखी जा रही है. इधर गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी पुलिस और सैट के जवानों ने झारखंड बिहार के सीमाई इलाके में एलआरपी अभियान चलाया. अभियान के दौरान झारखंड बिहार के सीमा पर भेलवाघाटी थाना इलाके के गुनियाथर, कुलमुंगरी, भतुआकुरहा, महेशकिशोर, हड़मातरी, चिरूडीह हारिलवाटांड़ बेलाटांड़ करीहारी आदि गांव को खंगाला गया.

अभियान का नेतृत्व भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान कर रहे थे. अभियान में एसआई बुद्धिनाथ मार्डी सहित सैट के कई जवान शामिल थे. थाना प्रभारी एमजे खान ने बताया कि सीमाई इलाके में नक्सल गतिविधि को खत्म करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

एक संदिग्ध हिरासत में

दूसरी ओर गिरिडीह पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को भी हिरासत में लिया गया है. हिरासत में ली गयी महिला को लेकर पुलिस कुछ नहीं बता रही है. महिला को नक्सल मामले में पकड़ा गया है या कोई अन्य मामला है इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है.

जमुआ, गिरिडीह: झारखंड-बिहार के सीमा के इलाके में एक बार फिर से माओवादी दस्ते की सक्रियता बढ़ गयी है. माओवादियों के एक दस्ते का झारखंड-बिहार के सीमाई क्षेत्र के चकाई थाना इलाके में देखे जाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि 28 जुलाई से 03 अगस्त तक भाकपा माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली सक्रिय हुए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि माओवादी दस्ता चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के अति उग्रवाद प्रभावित सिमराढाब, तेलियामारण, गगनपुर और हिंडला गांव से सटे जंगल में भ्रमण करते हुए देखा गया.

माओवादी दस्ता में भाकपा माओवादियों के स्पेशल एरिया कमिटी के जोनल कमांडर पिंटू राणा, महिला विंग की कमांडर करुणा, जोनल कमिटी के सदस्य मतलु तुरी भी शामिल था. बताया जाता है कि मंगलवार को ही ये दस्ता झाझा की ओर से इस इलाके में प्रवेश किया है. हालांकि इसकी भनक पुलिस को भी लगी है. इधर माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर गिरिडीह और जमुई की पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान सक्रिय हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- कारगिल युद्ध : भारतीय सेना को अलर्ट करने वाले चरवाहे की कहानी

भेलवाघाटी पुलिस और सीआरपीएफ और सैट के जवानों ने सीमाई इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. गिरिडीह से सटे जमुई के एसपी अभियान सुधांशु कुमार ने भी कहा है कि बॉर्डर इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों के जुटने के बारे में सूचना मिली है. जिसपर पैनी नजर रखी जा रही है. इधर गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी पुलिस और सैट के जवानों ने झारखंड बिहार के सीमाई इलाके में एलआरपी अभियान चलाया. अभियान के दौरान झारखंड बिहार के सीमा पर भेलवाघाटी थाना इलाके के गुनियाथर, कुलमुंगरी, भतुआकुरहा, महेशकिशोर, हड़मातरी, चिरूडीह हारिलवाटांड़ बेलाटांड़ करीहारी आदि गांव को खंगाला गया.

अभियान का नेतृत्व भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान कर रहे थे. अभियान में एसआई बुद्धिनाथ मार्डी सहित सैट के कई जवान शामिल थे. थाना प्रभारी एमजे खान ने बताया कि सीमाई इलाके में नक्सल गतिविधि को खत्म करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

एक संदिग्ध हिरासत में

दूसरी ओर गिरिडीह पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को भी हिरासत में लिया गया है. हिरासत में ली गयी महिला को लेकर पुलिस कुछ नहीं बता रही है. महिला को नक्सल मामले में पकड़ा गया है या कोई अन्य मामला है इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.