गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के कृष्णानगर में एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से वार करके निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के सगे भतीजे पर लगा है. फिलहाल आरोपी ने थाना में सरेंडर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात पुराने विवाद को लेकर मृतक अमर सिंह और उसके भतीजे राहुल सिंह के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद बात बढ़ी तो राहुल ने कुल्हाड़ी से कई वार करके अमर को मार दिया. घटना के बाद हत्यारोपी राहुल सिंह ने थाना में सरेंडर कर दिया. राहुल का कहना है प्रॉपर्टी के लिए उसका चाचा उसे ही मारना चाहता था, इसलिए उसने ही मार डाला.
इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.