बगोदर, गिरिडीह: झुंड से भटके जंगली हाथी के हमले से मृत पार्वती देवी के परिजनों से मांडू विधायक जेपी पटेल ने गुरुवार को मुलाकात की. उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए वन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया.
पीड़ित परिजन से मिले विधायक
विधायक ने पीड़ित परिजनों से मुआवजा के लिए आवश्यक कागजातों को तैयार रखने को कहा. दूसरी ओर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी पीड़ित परिजनों से मिले. उन्होंने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी करने वालों पर ऊर्जा विभाग ने की कार्रवाई, 72.91 लाख वसूला जुर्माना
अचानक आ धमका हाथी
दरअसल, झुंड से भटके एक हाथी ने बुधवार को सुबह एक महिला पर हमला बोल दिया था. इससे महिला की मौके पर हीं मौत हो गई थी. बताया जाता है कि महिला घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान अचानक एक हाथी पहुंचा और महिला को अपनी चपेट में ले लिया. मृतका पार्वती देवी बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको की रहने वाली थी. घटना बगोदर-बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सीमा नावाडीह की है. खेतको के मुखिया प्रतिनिधि सोम प्रकाश सोम ने बताया कि पार्वती देवी का खेतको के अलावा नावाडीह में भी एक घर है, वह नावाडीह के घर में ही थी, उसी समय हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था.